रोजाना २ बार धुलेंगे सड़क किनारे के लिटरबिन्स – हरे और नीले बैग में सड़क का कचरा सेग्रीगेट होना शुरू

इंदौर नगर निगम अब स्वच्छता के नए नए मापदंड निर्मित कर रहा है। पहले सिर्फ घरों के कचरे को अलग अलग सेग्रिगेट कर इकट्ठा किया जाता था और नीले और हरे डब्बों में उन्हें इकट्ठा किया जाता था।

अब से निगमायुक्त सुश्री पाल के आदेश अनुसार सड़क पर सफाई के दौरान इकट्ठे हो रहे कचरे को भी नीले और हरे थैलों में रखकर लाया जा एगा ताकि गार्बेज ट्रांसफर स्टेशंस / GTS तक यह कचरा सेग्रिगेट होकर ही पहुंचे जिससे आगे वेस्ट प्रोसेसिंग बेहतर ढंग से हो सके।

साथ ही लिटेरबीन्स को दिन में 2 बार धोना और व्यावसायिक जगहों की 3 बार सफाई भी करना निश्चित किया गया है। इंदौर नगरनिगम पूरी तैयारी आए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में लग गया है।

1 Comment

  • imc_admin Posted August 6, 2020 6:21 am

    Shandar

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this