स्पॉट फाइन की वसूली सीधे मशीन में होगी दर्ज
अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार स्पॉट फाईन की कार्यवाही में एक्सिस बैंक द्वारा 10 हैण्डहेल्ड मशीने उपलब्ध कराई गई है, उक्त हेंड हेल्ड मशीन द्वारा शहर के विभिन्न झोन में पदस्थ सीएसआई द्वारा मौके पर ही स्पॉट फाईन की राशि डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वेप कर वसूल की जा सकेगी। अपर आयुक्त श्री सोनी ने बताया कि एक्सिस बैंक द्वारा नगर निगम इंदौर को सीएसआर के अंतर्गत 10 हेंडहेल्ड मशीने उपलब्ध कराई गई है, इन मशीनो को झोन 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 18 के मुख्य स्वच्छता निरीक्षको को दी गई हैं जिसके माध्यम से झोन क्षेत्र में किए जाने वाले स्पॉट फाईन की राशि डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वेप कर या नगर राशि मौके पर ही वसूल की जाकर पावती मौके पर ही उपलब्ध कराई जा सकेगी। मशीन के द्वारा वसूल की गई राशि का पोर्टल पर ऑनलाइन रिकॉर्ड रहेगा, किस श्रेणी में कितना स्पॉट फाईन हुआ है यह भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
IMC Indore
#imcindore #digitalpayments #spotfine
Add Comment